घूमे मोबाइलों को वापस पाकर धारकों ने दिया पुलिस को धन्यवाद


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा लगातार घूमे मोबाइलों को साइबर टीम की मदद से ढूंढ कर उन्हें उनके धारकों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कंट्रोल रूम में 161 घूमे हुए मोबाइल धारकों को वापस किए गए। इसके बाद मोबाइल धारकों ने भी अपने घूमे हुए मोबाइल की खुशी जाहिर करते हुए जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं उनकी साइबर टीम को भी धन्यवाद प्रेषित किया है।


एक्सपर्ट साइबर टीम ढूंढ लेती है घूमे मोबाइल
 

लगातार सन 2018 से गुमे हुए मोबाइल को साइबर टीम द्वारा ढूंढ कर उन्हें मोबाइल धारकों तक पहुंचाने का काम लगातार किया जा रहा है। इसमें अभी तक कुल 3047 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड रुपए से अधिक है। जिन्हें  साइबर टीम द्वारा ढूंढ कर मोबाइल धारकों तक पहुंचाने का काम किया गया है इसके अलावा यह टीम साइबर अपराध भी देखने का काम करती है। यह टीम जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा क्राइम ब्रांच तथा प्रभारी साइबर सेल उप निरीक्षक नीरज सिंह नेगी के मार्गदर्शन में यह पूरी टीम जिसमें उप निरीक्षक कपिल शर्मा, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक राजा अजीताय मिश्रा, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, अभिषेक मिश्रा,भगवान सिंह,दीपक मिश्रा और अजय सिंह शामिल है। ‌यह पूरी टीम जिन्होंने घूमे हुए मोबाइल वापस करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है इनको पुलिस अधीक्षकद्वारा इनाम भी घोषित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post