Madhya pradesh:मेडिकल कॉलेज की नर्स किरण रैकवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

दैनिक सांध्य बन्धु। विदिशा के मेडिकल कॉलेज की एक नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। गुरुवार सुबह हॉस्टल के बाथरूम में नर्स किरण रैकवार बेहोश मिली। अन्य नर्सों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

किरण, जो मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग में कार्यरत थीं, सुबह नहाने के लिए बाथरूम गईं थीं। काफी देर तक बाहर न आने पर उनकी रूममेट ने दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, दरवाजा तोड़कर देखा तो किरण बेहोश पड़ी थीं। उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनीष निगम ने बताया कि किरण को अस्पताल लाने पर उनकी बीपी और पल्स नहीं मिल रही थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। 

किरण जबलपुर की निवासी थीं और चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। उनके पिता ऑटो चलाते हैं। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है जो मौत के सही कारणों का खुलासा करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post