दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दो व्यक्तियों ने एक विवाद में एम्बुलेंस संचालन को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान डंपर चढ़ाकर बाउंड्री वॉल को तोड़ा। जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो वे दौड़ते हुए फायरिंग करने लगे। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की घटना को सीसीटीवी में कैद किया गया है।
पीड़ितों का दावा है कि दो आरोपित व्यक्तियाँ, बद्दू और जीतू पटेल, एम्बुलेंस संचालन में बाधा डाल रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने उनसे कमीशन वसूली की और उन्हें धमकाया। दोनों ने गुंडागर्दी की आरोप भी लगाए हैं।
इसके अलावा, दोनों आरोपित व्यक्तियों ने धमकी दी है कि अगर कोई उन्हें कमीशन नहीं देता, तो वे एम्बुलेंस संचालन रोक देंगे। इस विवाद को उजागर करने के बाद, वे पीड़ितों के घर के सामने हवाई फायर करके डरावने हमले किए।
डंपर चढ़ाने के बाद, उन्होंने शास्त्री नगर में एक घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर वे खुलेआम फायरिंग करके भाग गए। इस पूरे मामले को तिलवारा थाना में शिकायत की गई है। दोनों आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है।