Jabalpur News: बेलगाम तेज रफ्तार कार का कहर, डिवाइडर से टकराकर 2 लोग घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बेलगाम तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया जब सुनसान सड़क पर नियंत्रण खोने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना गढ़ा थाना क्षेत्र के गुलाटी पेट्रोल पंप के पास की है। हादसे की सूचना मिलते ही गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की तहकीकात में जुट गई है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे पता चलता है कि टक्कर काफी जोरदार थी। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post