Jabalpur News: स्टेडियम की अवैध वसूली को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
 
। नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के साथ आज कांग्रेस पार्षद दल एवं नगर कांग्रेस के नेताओं ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि राइट टाउन स्टेडियम में जिस तरीके से ठेके में देकर अवैध वसूली की जा रही है जिससे जनता परेशान है और उनकी परेशानी को देखते हुए कांग्रेस को स्टेडियम के सामने धरने पर बैठना पड़ा है। अतः स्टेडियम में जो ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से पैसे वसूल किये जा रहे हैं उनको तुरंत रोका जाए और आम जनता को राहत प्रदान की जाए।                

कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा कहा गया  इस पर विचार करेंगे और अगर  नियम के विपरीत ठेकेदार द्वारा यहां आने वाले मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉकर से ज्यादा पैसे वसूल किया जा रहे हैं तो निश्चित ही इसके ऊपर कार्रवाई करते हुए ठेका निरस्त किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने विस्तृत चर्चा करते हुए यह भी कहा कि स्टेडियम के रखरखाव के लिए अगर जरूरी हुआ तो शहर की जनता को राहत देते हुए नगर निगम से राशि  स्टेडियम के मेंटेनेंस के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन इसके लिए उनके द्वारा 4 जून के बाद का समय कांग्रेस दल को दिया गया है इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से  धरना प्रदर्शन समाप्त अनुरोध किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post