दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम और यातायात पुलिस की नाकामी, मालवीय चौक की तुलना में छोटी लाइन फाटक का हाल खराब गोरखपुर के छोटी लाइन फाटक क्षेत्र में सब्जी ठेलों के व्यापार ने यातायात की अव्यवस्था को और भी गहरा बना दिया है। नगर निगम और यातायात पुलिस के नाकाम होने के कारण सड़कों पर सब्जी ठेले व्यापार को नियंत्रित नहीं किया जा सका है। इसके परिणामस्वरूप सड़कों पर जाम की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है।
सब्जी विक्रेताओं द्वारा आधी सड़क में ठेले लगाकर व्यापार किया जाता है, जिससे जरूरी सेवाओं को प्रभावित होती है। अक्सर यहां से निकलने वाली 108 एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है।
यातायात पुलिस के द्वारा चौराहे पर वाहनों को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनके पास इसे हटाने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। वहीं मालवीय चौक में यातायात पुलिस द्वारा सब्जी ठेलों को व्यापार करने की पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
इस मामले में नगर निगम और यातायात पुलिस को सख्त कार्रवाई करने और सड़कों की अव्यवस्था को सुधारने की जरूरत है। सब्जी ठेलों को नियंत्रित करके सड़कों का व्यवस्थित उपयोग सुनिश्चित करना आवश्यक है।
Tags
jabalpur