Jabalpur News: बीच चौराहे पर पति-पत्नी की पिटाई, बच्चों की चीख पुकार सुन राहगीरों ने किया बीच बचाव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गुरुवार की शाम को तीन पत्ती चौराहा अचानक अखाड़े में तब्दील हो गया जब एक युवक और उसकी पत्नी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना के दौरान वहां मौजूद महिला और बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। राहगीरों ने उनकी चीख पुकार सुनकर बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उन पर भी हमला कर दिया।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब दमोह से आया एक परिवार पैदल पुराने बस स्टैंड की ओर जा रहा था। उसी समय एक बाइक सवार ने तेजी से बच्ची के बगल से बाइक निकाली, जिससे बच्ची को हल्की टक्कर लग गई। बच्ची के पिता ने नाराज होकर बाइक सवार को रोककर उससे कहा कि वह ध्यान से बाइक चलाए। लगभग दो मिनट तक दोनों में बहस होती रही, जिसके बाद बाइक सवार वहां से चला गया।

करीब 10 मिनट बाद, बाइक सवार अपने तीन दोस्तों के साथ वापस आया और दमकल विभाग के पास पेड़ के नीचे बैठे दंपति पर हमला कर दिया। युवक को पिटते देख उसकी पत्नी बचाव में जुट गई और बच्चे रोने लगे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ राहगीरों और व्यापारियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार के दोस्तों ने उन्हें भी पीट दिया।

आखिरकार, स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने मिलकर बाइक सवार युवकों को वहां से हटाया। करीब 10 मिनट तक चले इस विवाद के बाद महिला अपने पति और बच्चों को लेकर बस स्टैंड की ओर चली गई और हमलावर भी वहां से फरार हो गए। मामले की गंभीरता के बावजूद, किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post