दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन थाने में पेश हुआ मुकुल सिंह पांच लोगों की हत्या करना चाहता था।14 मार्च को सिविल लाइन थाना अंतर्गत मिलेनियम कॉलोनी में अपने प्रेमिका के पिता एवं भाई की हत्या करने वाला मुकुल सिंह पांच लोगों की हत्या करना चाहता था। यह खुलासा उसके शरीर में बने टैटू में नाम को देखकर हुआ है। पता चला है की वह प्रेमिका के पिता राजकुमार विश्वकर्मा जिसकी हत्या हो गई। दूसरा उसके साथ हत्या में शामिल उसकी प्रेमिका जिसेने उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। तीसरा प्रेमी की एक रिश्तेदार जिसने उसको व्हाट्सएप में चैट करने के लिए मना किया था। चौथा मिलेनियम कॉलोनी का एक पड़ोसी जिसने उसको कॉलोनी में ऐसी हरकतें करने से रोका था। अंत में पांचवी वह महिला अफ़सर थी जिसने 2023 में इसके खिलाफ बलात्कार की जांच की थी।
टैटू से हुआ खुलासा
सूत्रों के अनुसार मुकुल ने अपने शरीर में एक टैटू बनवाया था जिसमे उसने कोडवर्ड में पांच लोगो के नाम लिखे थे | पूछताछ करने पर पता चला की यह उन पांच लोगो के नाम थे जिनकी हत्या आरोपी करना चाहता था और उसने इन हत्याओ को अपना मकसद बना लिया था।