दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चेरीताल वार्ड के सरस्वती कॉलोनी में स्थित सरस्वती उद्यान में पेड़ों के गिरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में भय और चिंता बढ़ती जा रही है। उद्यान में सुबह और शाम घूमने आने वाले लोग और खेलते हुए बच्चे हमेशा खतरे में रहते हैं। आज भी एक पेड़ गिरा, लेकिन सौभाग्य से उस समय वहां कोई नहीं था, वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार उद्यान विभाग से संपर्क किया है और इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। निवासियों ने बताया कि पेड़ों की गिरावट की समस्या लंबे समय से बनी हुई है और अगर इसे समय रहते नहीं सुलझाया गया तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
एक स्थानीय निवासी ने कहा, "हमने कई बार उद्यान विभाग को सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यहां सुबह-शाम बहुत सारे लोग घूमने आते हैं और बच्चे भी खेलते हैं। आज भी जब पेड़ गिरा, तो सौभाग्य से कोई पास में नहीं था, वरना बड़ी घटना हो सकती थी।"
स्थानीय लोगों की मांग है कि उद्यान विभाग जल्द से जल्द इस मुद्दे पर कार्रवाई करे और पेड़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे प्रशासन के उच्च अधिकारियों से संपर्क करने पर मजबूर होंगे।