दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल में आज रात लगभग 12:30 बजे सरोज मार्को (54 वर्ष), निवासी कृष्णा कॉलोनी, सुहागी ने अपने मकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सरोज ने बताया कि वे 18 मई 2024 को सुबह लगभग 8:30 बजे अपने मकान का ताला बंद कर परिवारिक शादी में शामिल होने जिला मंडला चली गई थीं।
21 मई 2024 की रात लगभग 10 बजे, जब वे मंडला से वापस अपने घर लौटीं, तो उन्होंने वाउण्ड्री गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने देखा कि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला और कुंदा टूटा हुआ था, और एलड्राप टेढ़ा करके ताला तोड़ा गया था।
अंदर जाने पर, सरोज ने पाया कि आलमारी के बाहर का ताला उनकी गैरमौजूदगी में ही लगा हुआ था, लेकिन आलमारी के लॉकर का ताला खोलकर उसमें रखे सोने के जेवर गायब थे। चोरी हुए सामान में एक सोने का मंगलसूत्र, कान के झुमके, और अंगूठी शामिल हैं। इसके अलावा, आलमारी के पास रखा एक एचपी कंपनी का गैस सिलेंडर और हाल में रखे गुल्लक में जमा चिल्लर पैसे भी चोरी हो गए।
सरोज ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।