दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कटंगी की टीम द्वारा 2 युवकों को 328 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है। थाना प्रभारी कटंगी पूजा उपाध्याय ने बताया कि दिनाँक 16-6-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक एक्सिस में 2 लडके अधिक मात्रा मे शराब लेकर जबलपुर तरफ से कटंगी तरफ लेकर आ रहे है। सूचना पर जबलपुर कटंगी रोड पर दबिश दी जहाँ कुछ ही देर में बेलखाडू की ओर से एक बिना नम्बर की एक्सिस में 2 लडके आते दिखे एक्सिस मे सामने थैला रखा था तथा पीछे एक बोरी सीट मे बीच में रखकर बोरी को पीछे बैठा लडका पकडे हुए था। पुलिस को देखकर दोनो तेजी भागने लगे जिन्हे पीछा करते हुए घेराबंदी कर बघोडी मोड मेन रोड पर पकडा गया, नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम कृष्णकांत गोस्वामी उम्र 23 वर्ष निवासी पंजाब बैंक कालोनी दमोहनाका कोतवाली एवं बीच बैठे लडके ने वंदित सेन उम्र 23 वर्ष निवासी गणेश चौक सुभाष वार्ड कोतवाली कटनी हाल निवासी पंजाब बैंक कालोनी चेरीताल बस्ती कोतवाली बताये सूचना से अवगत कराते हुए चैक करने पर थैले एवं बोरी में 328 पाव देशी शराब होना पाई गई, दोनों के कब्जे से 328 पाव देशी शराब कीमती लगभग 30 हजार रूपये की एवं बिना नम्बर की एक्सिस जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
Jabalpur News: अवैध शराब कारोबार में लिप्त 2 युवक गिरफ्तार, देशी शराब एवं एक्सिस वाहन जप्त
byEditor In Chief
-
0
