दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत कॉल गौर चौकी के नजदीक एक युवक द्वारा अपने घर में अवैध रूप से डीजल भंडारण कर बेचने का मामला सामने आया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप संडें ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गौर चौकी के नजदीक एक युवक अपने मकान में अगस्त से डीजल भंडारण कर बेचने का काम कर रहा है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और बरेला थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त मकान पर छापा मारा।
छापे के दौरान, पुलिस टीम को मकान में 16 डिब्बों में रखे कुल 510 लीटर डीजल का भंडार मिला। पुलिस ने बताया कि विक्की साहू नामक युवक डीजल टैंकरों से डीजल सस्ते में खरीद कर ट्रक चालकों को बेचता था। विक्की साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ इकट्ठा करने का मामला दर्ज किया गया है।