Jabalpur News: मुख्यमंत्री के जबलपुर आगमन को लेकर प्रभारी कलेक्टर ने ली बैठक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सोमवार, आज 10 जून को जबलपुर आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर प्रभारी कलेक्टर अनय द्विवेदी ने आज देर शाम डुमना एयरपोर्ट पर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव, और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम का विवरण:

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सोमवार शाम लगभग 4:15 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए डुमना एयरपोर्ट से सीधे कलेक्टर बंगला पहुंचेंगे। इसके तुरंत बाद, मुख्यमंत्री गौतम की मढिया से पंडा की मढिया तक रोड शो में शामिल होंगे और जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मदनमहल पहाड़ी स्थित संग्राम सागर तालाब की साफ-सफाई के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। डॉ. यादव यहीं पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 1389 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। 


भोपाल के लिए प्रस्थान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 7:30 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियों को समय पर और सटीक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर दिया, ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post