दैनिक सांध्य जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में संगठित जुआ और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना गढ़ा की टीम ने सट्टा लिखते एक सटोरिये को रंगे हाथों पकड़ा और 8,300 रुपये नगद जप्त किए।
थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे ने बताया कि 8 जून 2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्गा मंदिर के सामने एकता चौक गढ़ा में दो व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहे हैं और दांव लगवा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताये स्थान पर दबिश दी। मौके पर शातिर सटोरिया बलराम केवट उर्फ बबलू उर्फ बल्लू और एक अन्य व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़े गए। पुलिस को देखकर बल्लू केवट मंदिर में चढ़कर तालाब का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, जबकि उसके साथी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बंटी उर्फ उमेश झारिया (34 वर्ष) निवासी रेलवे क्रासिंग के पास बस्ती, थाना संजीवनीनगर बताया।
पुलिस ने उसके कब्जे से 6 नग सट्टा पट्टी और 8,300 रुपये जप्त किए। पूछताछ में उमेश झारिया ने बताया कि वह बल्लू केवट के साथ मिलकर सट्टा पट्टी लिखता था और पूरा हिसाब किताब बल्लू केवट द्वारा किया जाता था। पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट और 109 भादवि के तहत कार्यवाही की और फरार बल्लू केवट की तलाश जारी है।