दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी इलाके में तुल्ला बाबा पहाड़ी पर 50 से अधिक गोवंश के सिर और अवशेष मिलने के मामले में पुलिस और प्रशासन ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की है।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि गोवंश की रक्षा के लिए सरकार संवेदनशील है और जो भी गोवंश से जुड़े कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस और प्रशासन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के प्रमुख बिंदु:
अवशेषों की अवधि: जांच में पाया गया कि अवशेष सवा दो साल तक पुराने हैं।
अवशेषों की संख्या: मृत जानवरों की कुल संख्या 57 है, जिसमें से अधिकतम 5 गोवंश के अवशेष हैं।
पसलियों पर धारदार हथियार के निशान: 3 पसलियों पर धारदार हथियार से काटे जाने के संकेत मिले हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये पसलियां गोवंश की हैं या नहीं।
मृत्यु के कारण: प्रथम दृष्टया यह प्रतीत नहीं होता कि जानवरों को मारा गया है। घटनास्थल पर अवैध ढंग से जानवरों को काटने के सबूत भी नहीं मिले हैं।
फेंके जाने के सबूत: यहां मृत जानवरों को लाकर फेंके जाने के भी सबूत नहीं मिले हैं। यह दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र है जहां पालतू और जंगली जानवर विचरण करते हैं और दुर्घटना या सामान्य मृत्यु के कारण शव वहीं पड़े रहते हैं जो बाद में अवशेष में बदल जाते हैं।
जांच और कार्रवाई: मामले में पुलिस जांच कर रही है और पूरी छानबीन और सबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सरकार गोवंश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।