Jabalpur News: पुलिस कर्मचारियों को वर्दी पहनना होगा, अन्यथा होगी कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीएसपी, कार्यालय में पदस्थ लिखा पढ़ी करने वाले रीडर और क्लार्क और हेड क्लर्क थाने में बिना वर्दी के नजर आते थे। लेकिन अब इनके ऊपर नकेल कसते हुए। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने सूत्रों के अनुसार सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को वर्दी पहनने के आदेश दे दिए हैं। उनके इस आदेश का पालन नहीं होता है और शिकायत पाई जाती है, तो उनके खिलाफ निंदा एवं अर्थ दंड की दी जा सकती है। इसी के साथ उन्होंने पुलिस सूत्रों के अनुसार डीसीपी प्रकाश आर्य एवं सूबेदार योगेश को जिम्मेदारी सौंप है कि वह सप्ताह में 2 दिन जितने भी पुलिस विभाग के ऑफिस हैं। अगर बिना वर्दी के कार्य करते हुए कोई भी पुलिस कर्मचारी नजर आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post