दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद महाकौशल प्रांत की जिला न्यायालय इकाई जबलपुर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा और सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नीम, जामुन, अमरुद , आवला जैसे फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अगर एक-एक पौधा भी लगाए तो इससे पर्यावरण को काफी सुरक्षित मिलेगा। उन्होंने भी पौधों को लगाने के फायदे के बारे में बताया।
इस मौके पर जिला न्यायालय इकाई के अध्यक्ष आशीष पांडे ने भी पौधों को लगाने के फायदे के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष और जिला अधिवक्ता संघ के सचिव द्वारा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए जोर दिया गया। उन्होंने मानव जीवन को होने वाले फायदे के बारे में सभी को अवगत किया।
कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय सचिव शैलेंद्र यादव, कार्यकारिणी सदस्य अनुभव शर्मा, सीनियर अधिवक्ता अशोक खरे, अरुण मिश्रा, घनश्याम तिवारी, श्री संजय यादव, श्री दशरथ अहिरवार, श्री राजेश बर्मन, श्री संजीव पांडे, श्री कनिष्क राज सिंह, श्री विशाल मौर्य, श्री नितिन पटेल, श्री स्वराज खेड़कर, श्री कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत नायक सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित थे।
Tags
jabalpur