MP News: भजन गायक ने पत्नी से प्रताड़ित होकर की आत्महत्या, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर
। जनकगंज थाना क्षेत्र में एक भजन गायक, धर्मेंद्र झा ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने आत्महत्या से पहले 6 मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो अपने भाई को भेजा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी नेहा परमार और साले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

धर्मेंद्र झा ने अपने घर में फांसी लगा ली। वीडियो में धर्मेंद्र ने बताया कि शादी के बाद से डेढ़ साल से उनकी पत्नी नेहा उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही थी और परिवार से अलग करने की कोशिश कर रही थी। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है और वीडियो को सबूत के तौर पर लिया गया है। पुलिस सभी आरोपों की गहनता से जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post