MP News: मंत्री कुशवाह का अनोखा सुझाव, पतियों को घर पर शराब पीने की सलाह

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने भोपाल में आयोजित एक जागरुकता कार्यक्रम में महिलाओं को अपने शराब पीने वाले पतियों के प्रति एक अजीब सलाह दी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पतियों से कहें कि वे शराब घर लाकर पिएं ताकि उन्हें शर्म महसूस हो और वे धीरे-धीरे शराब पीना छोड़ दें। 

कुशवाह ने कार्यक्रम में महिलाओं से कहा, "माताएं-बहनें चाहें कि मेरा पति दारू न पिएं, पहले तो उसे बताएं कि आप बाजार में मत पियो, आप तो ले आओ, मेरे सामने पियो। सामने पिएंगे तो उनकी लिमिट कम होती जाएगी। धीरे-धीरे वो बंद की कगार पर आ जाएगी। उसे शर्म आएगी कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों के सामने शराब पी रहा हूं।"

मंत्री ने शराब पीने वालों को बेलन दिखाने और उन्हें खाना न देने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कम्युनिटी बनाकर बेलन गैंग बनानी चाहिए ताकि शराब पीने वालों पर दबाव डाला जा सके।

यह बयान उन्होंने भोपाल में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम में दिया, जिसमें उन्होंने नशा मुक्ति के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई और शपथ दिलाई। कुशवाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि नशा मुक्ति इस संकल्प को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है। 

कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों ने रथ यात्रा में भाग लिया और नशा मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया। कुशवाह ने सभी धार्मिक, आध्यात्मिक संस्थाओं से सहयोग लेने और समाज में जनजागरण करने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post