Jabalpur News: जनता के हित से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये सदैव रहेंगे तत्पर: मंत्री राकेश सिंह

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आज पश्चिम विधानसभा के गुप्तेश्वर वार्ड के राम मंदिर परिसर और गिरीराज किशोर कपूर वार्ड के भोले कुटी में जाकर विकास कार्यों को लेकर चौपाल आयोजित की। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रेम नगर में जल प्लावन की समस्या को लेकर जल्द ही ठोस कार्यवाही की जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को भविष्य में इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

 मंत्री राकेश सिंह ने यह भी कहा कि जितने भी विकास कार्यों के भूमिपूजन हो चुके हैं, उनके टेंडर भी हो चुके हैं और शीघ्र ही यह कार्य प्रारंभ होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं, इसलिए हर वार्ड में जाकर कार्यकर्ता व आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। 

 मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि वे आज कार्यकर्ताओं को सुनने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए उनके बीच आए हैं। विकास कार्यों में जो भी स्थानीय समस्याएं हैं, उनका निराकरण समुचित रूप से किया जाएगा और विकास कार्यों में आने वाली हर बाधा को दूर किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि हर वार्ड में राजस्व, बिजली, पानी, सड़क, साफ-सफाई आदि की सुनिश्चितता को प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। यदि कहीं बुनियादी सुविधाओं में बाधा आ रही है तो उसके निराकरण के लिए स्थानीय स्तर पर नागपाल गार्डन में कार्यालय भी है, जहां अपनी समस्याओं को पंजीबद्ध कराकर उनका समाधान कराया जा सकता है। 

मंत्री राकेश सिंह ने यह भी कहा कि विकास के जो भी कार्य हुए हैं, उन्हें आम जनता के बीच लाया जाए। यह चौपाल कार्यकर्ताओं के साथ जीवंत संवाद बनाए रखने के लिए आयोजित की गई है। पश्चिम विधानसभा के सभी वार्डों में चौपाल कर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रास्ता निकाला जा रहा है। 

चौपाल के दौरान अभय सिंह सहित मंडल अध्यक्ष और आम जन उपस्थित थे। वहीं, क्षेत्र के संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post