दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ज्ञानाश्रय पर नए बैच का किया शुभारंभ कमिश्नर अभय वर्मा ने कहा है कि सिविल सेवा की तैयारी अगर हम ईमानदारी से करते हैं, तो यह हमें एक अच्छा इंसान बनाती है। वे आज ज्ञानाश्रय निःशुल्क कोचिंग क्लासेस में नए बैच का शुभारंभ करते हुए पंडित लज्जाशंकर झा मॉडल स्कूल जबलपुर में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे थे। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य मुकेश तिवारी, सहायक संचालक निःशुल्क कोचिंग क्लासेस विष्णु योगी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कमिश्नर वर्मा ने कहा कि यूपीएससी और एमपीपीएससी की तैयारी एक तपस्या है। इसके लिए निरंतर उत्साह आवश्यक है। इस परीक्षा में परिवार की स्थिति मायने नहीं रखती है, कि आप किस परिवार से आए हो। यह परीक्षा सभी को समान अवसर प्रदान करती है। यह भारत की सबसे बड़ी परीक्षा है, इसलिए इसे पास करने के लिए आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प होना चाहिए।
स्कूल प्राचार्य मुकेश तिवारी ने कहा कि सही उद्देश्य, ईमानदारी से प्रयास, सही कार्य योजना और गुरु के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से जल्दी सफलता प्राप्त होती है। इसके लिए समय प्रबंधन और समूह चर्चा नियमित होना चाहिए।
आयुक्त वर्मा के मार्गदर्शन और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से जबलपुर में यूपीएससी और एमपीपीएससी की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का नया बैच शुरू हुआ है और इसकी निगरानी आयुक्त अभय वर्मा स्वयं कर रहे हैं। आयुक्त वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर फ्री कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया।