दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय ईश्वर दास रोहाणी के जन्म दिवस पर उनके पुत्र कैंट विधायक अशोक रोहाणी एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कैंट के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
इस मौके पर अशोक रोहाणी ने बताया कि उनके पिता, जिन्हें प्यार से "दादा" कहा जाता था, हमेशा अपने जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते थे। उन्होंने कहा, "दादा अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके सेवा भाव को हमने आत्मसात किया है।"
ईश्वर दास रोहाणी को "दादा" कहे जाने का अर्थ बड़ा भाई और घर के बुजुर्ग से है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए उनके जन्मदिन पर कैंट क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में एकत्रित रक्त को साल भर जरूरतमंद गरीबों को पहुँचाया जाएगा। इस सेवा भावना के साथ आयोजित इस रक्तदान शिविर में कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और रक्तदान किया।
Tags
jabalpur