दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में संगठित जुआ एवं सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत, क्राइम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम ने एक सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ा। आज दिंनाक 10 जून 2024 को क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय सूचना मिली कि चंद्रेश केवट ग्राम बिसेंधी में अपने घर के पास मोबाइल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खिला रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना पनागर की संयुक्त टीम ने ग्राम बिसेंधी में छापा मारा, जहां चंद्रेश केवट को मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। मौके से 10 हजार रुपये नगद और एक आईफोन मोबाइल बरामद किया गया।
थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि चंद्रेश केवट अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप के माध्यम से वेबसाइट www.grandexch.com का उपयोग करके सट्टा खेलता था। आरोपी ने बताया कि सिहोरा निवासी वीरेन्द्र द्वारा उसे यह एडमिन आईडी दी गई थी। चंद्रेश इस आईडी का उपयोग करके अन्य यूजर्स की आईडी बनाता था और सट्टा खिलाता था। आरोपी के कब्जे से आईफोन और 10 हजार रुपये जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट और 109 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिहोरा निवासी वीरेन्द्र की तलाश जारी है।