Jabalpur News: जल गंगा संवर्धन अभियान में लोगों में खूब उत्साह, बढ़-चढ़कर किया श्रमदान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले के कई क्षेत्रों में स्वच्छता, तालाब गहरीकरण और पौधारोपण के कार्य किए गए। इस अभियान का उद्देश्य जल स्रोतों को स्वच्छ और अविरल बनाए रखना है। जिले की नदियों, तालाबों, कुओं, बावड़ियों और अन्य जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। इसमें स्थानीय, सामाजिक और अशासकीय संस्थाओं के साथ जनभागीदारी को शामिल किया गया है।

अभियान के दौरान, जल संरचनाओं में मिलने वाले गंदे पानी के नाले-नालियों को डायवर्सन और शोधित करने की कार्ययोजना पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जल संरक्षण के उन्नयन कार्य में कैचमेंट के अतिक्रमण को हटाना, नाले-नालियों की सफाई, वृक्षारोपण, बंड विस्तार, वेस्ट वियर सुधार, जल भराव क्षेत्र में जमा मिट्टी को निकालना और पिचिंग-घाट निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।

जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम गुबराकला में नाली साफ-सफाई का कार्य जनभागीदारी से किया गया। ग्राम पंचायत धरतीकछार के ग्राम मुरकटीया घाट में मां नर्मदा नदी की साफ-सफाई की गई, जिसमें ग्रामवासियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जनपद पंचायत मझौली के ग्राम गौरहा भिटौनी में करौंदा नाला विस्तारीकरण का कार्य किया गया। 

ग्राम पंचायत बैहरकला के ग्राम डुंगरिया के पुराने तालाब को पुनर्जीवित करने का कार्य लगातार जारी है। जनपद पंचायत पनागर के ग्राम सुंदरपुर और नुनियाकला में नाली की साफ-सफाई का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत बिजौरी में 25 वर्ष पुराने तालाब को पुनर्जीवित करने का कार्य किया गया, जिसका रकबा 4 एकड़ है। 

ग्राम पंचायत पिपरिया कुशनेर और ग्राम पंचायत मटामर के तालाब की साफ-सफाई का कार्य किया गया, जिससे तालाब के पानी को उपयोग में लाया जा सकेगा। अन्य गांवों में भी नालों और तालाबों की सफाई के कार्य जनभागीदारी से किए गए, जिससे लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post