Jabalpur News: खेत में बोरिंग ब्लास्ट, खेत मालिक ने शिकायत दर्ज करवाई, पार्षद पति पर आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। पाटन थाना के ग्राम पथरोरा में पार्षद पति ने किसान की खेत में लगी बोरिंग को डायनामाइट से उड़ा दिया। यह घटना इसलिए हुई क्योंकि खेत मालिक ने पार्षद पति को सिकमी पर जमीन देने से मना कर दिया था। खेत मालिक ने पाटन थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और बताया कि इस ब्लास्ट से न केवल हजारों रुपए का नुकसान हुआ, बल्कि गांव के लोग भी सहमे हुए हैं। पाटन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खेत मालिक ने बताया कि ब्लास्ट करने वाला पति राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर धमकी भी दे रहा था।

पथरोरा गांव में पूर्व विधायक स्व. भगवत गुरु के बेटे संदीप गुरु की 40 एकड़ जमीन है, जिसे वे बीते कुछ सालों से पार्षद पति बल्लू पटेल को सिकमी में दिया करते थे। इस साल संदीप ने बल्लू से प्रति एकड़ दर बढ़ाने की बात कही तो उसने मना कर दिया। संदीप ने बल्लू को सिकमी में जमीन देने से मना कर दिया और गांव के ही मुन्ना पटेल को दे दी। बल्लू पटेल ने इसे सहन नहीं कर पाया और धमकी दी कि यदि वह फसल नहीं बो सकता तो किसी और को भी खेती नहीं करने देगा। देर रात बल्लू पटेल अपने दो दोस्तों के साथ खेत पहुंचा और बोरिंग को डायनामाइट से उड़ा दिया। धमाके की आवाज सुनकर संदीप के भाई और उनके साथी खेत पहुंचे तो देखा कि बल्लू और उसके साथी दूसरी बोरिंग में ब्लास्ट करने की तैयारी कर रहे थे। ग्रामीणों को आते देख वे वहां से भाग गए।

संदीप गुरु ने पाटन थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई और बताया कि वह बीते कुछ सालों से बल्लू पटेल को अपनी 40 एकड़ जमीन तीस हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से सिकमी दे रहे थे। इस साल दर बढ़ाने की बात करने पर बल्लू नाराज हो गया और धमकी देने लगा। संदीप ने बताया कि बल्लू पटेल ने जमीन लेने वाले मुन्ना पटेल को भी धमकी दी थी। संदीप की शिकायत पर पाटन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post