Jabalpur News: कमिश्नर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, सफाई में कमी पर एजेंसी पर जुर्माना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा ने जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन से मरीजों की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता, शिशु चिकित्सा, पोषण पुनर्वास केन्द्र और अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से भी चर्चा की, जिन्होंने बताया कि इलाज के दौरान उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई और दवाइयां समय पर मिल गईं।

कमिश्नर वर्मा ने सिविल सर्जन को मरीजों की तत्काल सोनोग्राफी कराने के निर्देश दिए। एएनसी वार्ड में भर्ती मरीजों से भोजन की गुणवत्ता और लेबर रूम में ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। 

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई न होने पर कमिश्नर ने अनुबंधित एजेंसी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को साफ-सफाई की नियमित मानीटरिंग करने के निर्देश भी दिए। 

इसके अलावा, कमिश्नर ने विषय-विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और कमी होने पर राज्य स्तर पर पूर्ति के लिए मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे ने बताया कि शासन स्तर से नियुक्तियाँ होनी हैं। 

कमिश्नर वर्मा ने ब्लड बैंक में ब्लड की ग्रुपवार उपलब्धता की जानकारी ली और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के लिए पर्याप्त ब्लड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लड डोनेशन कैम्प के नियमित आयोजन के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शीतला पटले, सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे, सिविल सर्जन, अन्य अधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post