दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज कलेक्ट्रेट में सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आगामी राजस्व शिविरों की कार्ययोजना पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उन्होंने बताया कि आगामी 5 और 6 जुलाई को जिले में अविवादित नामांतरण और बंटवारे के निराकरण के लिए तहसीलवार शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आम जन के अविवादित नामांतरण और बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण करना है। कलेक्टर ने बताया कि इन शिविरों में विभिन्न तहसीलों के कुल 4,292 प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। तहसीलवार प्रकरणों का लक्ष्य इस प्रकार है:
- तहसील सिहोरा: 477 प्रकरण
- तहसील मंझौली: 491 प्रकरण
- तहसील पाटन: 81 प्रकरण
- तहसील कुंडम: 82 प्रकरण
- तहसील आधारताल: 1458 प्रकरण
- तहसील गोरखपुर: 674 प्रकरण
- तहसील रांझी: 121 प्रकरण
- तहसील जबलपुर: 757 प्रकरण
- तहसील पनागर: 151 प्रकरण
कलेक्टर सक्सेना ने संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि वे इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर जिले की रैंकिंग में सुधार लाना है। बैठक में सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे ।
Tags
jabalpur