जबलपुर। जिले के हरारी गांव में विद्युत सुधार कार्य के दौरान एक गंभीर दुर्घटना घटित हुई। 11 हजार केवी लाइन के बिजली खंभे पर चढ़े ठेका कर्मी आनंद सिंह को करंट लगने के कारण लगभग 22 फीट नीचे गिरने से गंभीर चोटें आईं। घटना जंपर बदलते समय हुई, जब आनंद सिंह करंट की चपेट में आ गए। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है। घायल ठेका कर्मी, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण सिविल लाइन स्थित कार्यालय के अंतर्गत पिपरिया डीसी के अंतर्गत पदस्थ थे।
इस दुर्घटना से बिजली कंपनी में कार्यरत ठेका कर्मचारियों में रोष है। ठेका कर्मचारियों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों पर नियम विरुद्ध तरीके से कार्य कराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ठेका कर्मचारियों पर दबाव बनाकर कार्य कराए जाने के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से घायल कर्मी को तुरंत 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता और ठेकेदार से उपचार व्यय दिलाने की मांग की है।
वर्षा के साथ कई जगह बिजली फाल्ट, घंटों रही बिजली गुल
तेज वर्षा के कारण जबलपुर शहर में बिजली सिस्टम भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई इलाकों में बिजली बंद हो गई और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। काल सेंटर में फोन की घंटियाँ लगातार बजने लगीं। सीमित संसाधनों के बावजूद बिजली कर्मी शिकायतों के निराकरण में जुटे रहे। कई इलाकों में देर रात तक बिजली बहाल नहीं हो सकी।
रांझी में एक घंटा बीस मिनट बिजली गुल रही
रांझी के गोकलपुर सब स्टेशन यार्ड के 33 केवी लाइन में फाल्ट आने के कारण एक घंटा बीस मिनट तक बिजली बंद रही। बुधवार की शाम पांच बजे अचानक 33 केवी का जंपर लाल होने के बाद शाम 5 बजे से 5:50 तक बिजली बंद रही। जंपर बदलने के थोड़ी देर बाद सब स्टेशन के एबी स्विच में भी फाल्ट आ गया, जिससे रांझी फीडर की बिजली आधे घंटे के लिए शाम 6:45 से 7:15 तक बंद रही।
फॉल्ट सुधार कर बहाल की सप्लाई
बिजली कर्मचारियों ने फॉल्ट को सुधार कर सप्लाई को बहाल किया। रांझी के चारों फीडरों - रांझी, गोकलपुर, मानेगांव और बजरंग नगर में ट्रिपिंग के कारण बार-बार बिजली जाने का सिलसिला जारी रहा। एमजीएम हाथीताल फीडर, जय प्रकाश नगर, वार्ड नंबर 79 पिपरिया, पुराना बाजना मठ फीडर से लगे कई इलाकों में तकनीकी खराबी के कारण बिजली बंद रही।
तत्काल कार्रवाई के लिए टीम गठित
अधीक्षण यंत्री शहर संजय अरोरा ने कहा कि बिजली की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई है। प्राथमिकता उन इलाकों को दी जा रही है, जहां बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं।