जबलपुर। उखरी पुलिस चौकी के करीब गुरुवार सुबह नकाबपोश आरोपितों ने सरेराह एक युवक पर चाकू से हमला किया और भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं ।
पुलिस ने बताया कि उखरी पावर हाऊस के पास रहने वाला हरीश नामदेव, जो उद्यानिकी विभाग अम्बेडकर चौक में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है, गुरुवार सुबह ऑफिस जा रहा था। लगभग सवा दस बजे वह उखरी पुलिस चौकी के पास स्थित मंदिर के पास पहुंचा ही था कि स्कूटर सवार दो नकाबपोश आरोपित उसके पास आए। हरीश कुछ समझ पाता, इसके पहले ही आरोपितों ने उसके पैर पर चाकू से वार किया और बल्देवबाग की ओर तेजी से भाग निकले।
हरीश ने तत्काल अपने परिजनों और परिचितों को घटना की सूचना दी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपितों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।