दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। पहली घटना में एमएच अस्पताल से सूचना मिली कि साजन कोल (उम्र 28 वर्ष) निवासी इमलिया, दिनांक 23 जून 2024 को रात 8 बजे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान आज उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में थाना अधारताल में छोटेलाल बर्मन (उम्र 53 वर्ष), निवासी बड़े देव मंदिर के पास, सुहागी ने सूचना दी कि वह मकान बनाने का काम करता है। सुहागी में काम करते समय अनूप पटेल (उम्र 40 वर्ष) निवासी सुहागी और विजय बर्मन (उम्र 38 वर्ष) निवासी सुहागी, ऊँचाई से गिर पड़े जिससे दोनों की कमर, रीढ़ की हड्डी और गर्दन में गंभीर चोटें आईं। दोनों को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने अनूप पटेल को मृत घोषित कर दिया। घायल विजय बर्मन को कोठारी अस्पताल में 2:45 बजे भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Tags
jabalpur