Jabalpur News:: मानसून की पहली बारिश से कई इलाकों में आफत, सड़कों और घरों में भरा पानी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मानसून सीजन की पहली झमाझम बारिश ने शहर के कई क्षेत्रों में आफत का माहौल बना दिया है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के गंगानगर, चंदन कालोनी, शास्त्री नगर, परशुराम चौक, धनवंतरी नगर, जगदंबा कालोनी, संगम कालोनी, कृषि उपज मंडी, विजय नगर लमती सहित अन्य इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं।

जलभराव से प्रभावित क्षेत्र

बारिश के बाद गंगानगर, चंदन कालोनी, शास्त्री नगर, परशुराम चौक और धनवंतरी नगर में बने जलभराव के हालात के बीच मंत्री और महापौर भी निरीक्षण के लिए पहुंचे।

लोगों के घरों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया जिससे सोफा, पलंग, कपड़े सहित घरेलू सामान खराब हो गया। नगर निगम का दावा था कि 296 कर्मियों की नाला गैंग, जेसीबी सहित भारी भरकम मशीन लगाकर नाले-नालियों की सफाई कराई गई है, लेकिन बारिश ने इस दावे को गलत साबित कर दिया।

मंत्री का निरीक्षण

गढ़ा वार्ड के चंदन कालोनी में जलभराव की सूचना पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी पहुंचे। उन्होंने सड़क पर घुटने तक भरे पानी में चलकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय नागरिकों को जलभराव से तुरंत राहत दिलाने के निर्देश दिए। कांग्रेस पार्षदों ने मंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में जलभराव की समस्या पर तंज कसा।

प्रमुख इलाकों में जलभराव की स्थिति

  • चंदन कालोनी: सड़कों पर पानी भरने से घरों में भी पानी घुस गया, जिससे घरेलू सामान खराब हो गया। लोग देर रात तक पानी निकालने में व्यस्त रहे।
  • शास्त्री नगर, परशुराम चौक: सड़कों और घरों में घुटने तक पानी भर गया, जिससे लोग परेशान रहे।
  • धनवंतरी नगर: सीवर लाइन के निर्माण कार्य के कारण जलभराव की समस्या और बढ़ गई।
  • गौतम जी की मढि़या: सड़क पर दो फीट तक पानी भर गया, जिससे दुकानदार परेशान रहे।
  • शाहीनाका संजीवनी नगर रोड: सड़क पर खड़ी बाइकें और घरों में पानी भर गया।

प्रमुख सड़कों पर जलभराव

  • सिविक सेंटर, गढ़ा, मेडिकल रोड: सड़कों पर आधे तक पानी भर गया।
  • इंदिरा मार्केट पुल: घुटने तक पानी भरने से वाहन चालक परेशान रहे।
  • कलेक्ट्रेट गेट: दो फीट तक पानी भरने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।

बारिश के पानी ने नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी है। शहर की प्रमुख सड़कों और इलाकों में जलभराव ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post