दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह जीत 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी है।
कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 57 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और हार्दिक पंड्या ने तेजतर्रार 23 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने 172 रन का टारगेट दिया था।
इंग्लैंड की टीम 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 100 रन ही बना पाई। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।
यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था, जहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।