दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी में पिछले दो दिनों पहले पहाड़ में मिले मृत पशुओं के अवशेषों को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने आज प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया कि ये अवशेष गौ वंश के हैं, जिसके बाद जबलपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम मौके पर पहुंचे और अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच की बात कही।
प्रदर्शन के दौरान कटंगी के व्यापारियों और किसानों ने भी समर्थन जताते हुए अपने व्यापार बंद रखे। लंबे चले प्रदर्शन के बाद जबलपुर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत की।
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से मांग की कि वे अवशेषों की सही जांच करें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें। उनका कहना है कि अवशेषों को गौ वंश के न मानने का दावा प्रशासन कर रहा है, जबकि जानवर काटने के सबूत वहां मिले हैं जो गौ तस्करी की ओर इशारा कर रहे हैं।प्रशासन ने हिंदूवादी संगठनों को आश्वासन दिया कि मामले की शीघ्र जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। हालांकि, संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे पूरे महाकौशल में उग्र आंदोलन करेंगे और नेशनल हाईवे जाम कर करेंगे।
Tags
jabalpur