MP News: अतिक्रमण हटाने के दौरान भाजपा पार्षद और पुलिस में झड़प, पार्षद हिरासत में

दैनिक सांध्य बन्धु महू। धार नाका इलाके में सड़क को 52 फीट चौड़ा किए जाने के लिए चल रही कार्रवाई के दौरान बुधवार को विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस क्षेत्र में लगभग 70 मकान सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहे हैं, जिन्हें तोड़ा जा रहा है। 

अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस बीच, रहवासियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया। विरोध के दौरान महूगांव नगर परिषद की वार्ड 10 की पार्षद सुवर्णा दुबे की पुलिस से झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

सूत्रों के अनुसार, एमपीआरडीसी द्वारा धारनाका की बड़ी पुलिया से छोटी पुलिया तक 50 फीट और छोटी पुलिया से भाटखेडी तक 52 फीट सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में करीब 70 मकान बाधक हैं, जिन्हें हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के दौरान इलाके के अन्य रहवासियों और पुलिस के बीच भी झड़प होने की जानकारी मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post