Jabalpur News: रोड एक्सीडेंट में चार की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। जिले में अलग-अलग सडक़ हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। कंचनपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को गुरुवार रात टक्कर मार दी। युवक की मेडिकल में मौत हो गई। अधारताल पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर खेरमाई निवासी दीपक केवट (25) गुरुवार को अपने खेत गया था। वहां से लौटते समय कंचनपुर के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

अधारताल के कंचनपुर, गोहलपुर, भेड़ाघाट और सूपाताल की घटना

सूचना पर परिजन पहुंचे। उसे विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, गोहलपुर पुलिस ने बताया कि अधारताल अशोक नगर निवासी अनिल सचदेवा (57) कुछ समय पहले आनंद नगर पानी की टंकी के पास सडक़ हादसे में घायल हो गए थे। निजी अस्पताल में शुक्रवार दोपहर उनकी मौत हो गई।

ट्रक ने मारी टक्कर

भेड़ाघाट के मीरगंज के पास ट्रक ने गुरुवार रात बाइक सवार को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परसवाड़ा निवासी रंजीत कोरी (&6) गुरुवार रात शहपुरा गया था। लौटते समय रात दो बजे मीरगंज के पास ट्रक के चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही रंजीत कई फीट तक सडक़ पर घिसट गया।

सूपाताल में हादसा

सूपाताल के पास सडक़ पार करते वक्त किसी वाहन के चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। गढ़ा पुलिस ने बताया कि सिवनी के आदेगांव जमुआ निवासी होरीलाल कुम्हरे (48) शहर आए थे। गुरुवार रात वे सूपाताल में सडक़ पार कर रहे थे। तभी हादसे के शिकार हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post