दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडर चोरी छिपे यात्रियों को भोजन की थाली पहुंचा रहे हैं। एक माह पहले जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की शिकायत पर कुछ ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसके बाद भी इसमें रोक नहीं लग पा रही है। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने शुक्रवार को सादे कपड़ों में दो उपनिरीक्षकों को निगरानी के लिए लगाया था। अवैध रूप से खाने की थाली लेकर तीन वेंडर स्टेशन पहुंचे। उपनिरीक्षकों ने खाने की थाली जब्त कर ली। भोजन के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं।
पकड़े गए अवैध वेंडरों के पास बिल और अनुमति नहीं थी। उनके नाम जितेंद्र गुप्ता, जितेंद्र पटेल, विनायक रजक हैं। जानकारों के अनुसार बिना पेंट्रीकार वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में पर्चे यात्रियों को बांटकर उन तक खाना सप्लाई किया जा रहा है। इटारसी से जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, रीवा सेक्शन में ये काम ज्यादा होता है। स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही खाने की थाली आ जाती है।
Tags
jabalpur