Jabalpur News: 20 जुलाई को इंवेस्टर्स मीट का आयोजन, अब कॉन्क्लेव के रूप में होगा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने 20 जुलाई को जबलपुर में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन करने की घोषणा की है। इस आयोजन का नाम अब "कॉन्क्लेव" रखा गया है। आयोजन की नोडल एजेंसी, मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 40% अनुदान प्रदान किया जाएगा। यहां पर एमएसएमई योजना के तहत 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये के निवेश की बात की गई है। इस आयोजन से वे उद्योग भी लाभान्वित होंगे जो वर्तमान में बंद होने के कगार पर हैं। आयोजन में उद्योग लगाने के लिए ज़मीन भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post