Jabalpur News: लाइट गोल होने पर मदन महल स्टेशन घेर जाता है अंधेरे में

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदन महल स्टेशन को सर्व सुविधा युक्त बताया जाता है। समय-समय पर यह भी कहा जाता है कि कुछ गाड़ियां यहां से चलाई जाएगी, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की जबलपुर का सब से उप स्टेशन होने के बाद भी यहां कुछ समस्याएं तो ग्रामीण स्टेशनों जैसी ही है। जिसमें सबसे बड़ी समस्या यह है अगर मदन महल क्षेत्र की लाइट गोल होती है , तो मदन महल स्टेशन की लाइट गोल हो जाती है पूरा स्टेशन अंधेरे में डूब जाता है।


बंद होने पर बोगी के डिस्प्ले बोर्ड भी बंद हो जाते हैं

सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर अधिकतर गाड़ियों का स्टॉपेज रहता है। खासकर  यहां रात में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसका मुख्य कारण यह है की लाइट गोल होने पर बोगी नंबर को दिखाने वाले डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं चलते हैं। अंधेरा होने के कारण कई बार यात्री भागम भाग में गिर भी जाते हैं। जिसे किसी दिन गंभीर हादसा भी हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post