दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 5 और 8 की बोर्ड पेटर्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। इन परिणामों को राज्य शिक्षा केन्द्र के वेबपोर्टल www.rskmp.in/boardexam/result24/studentresult.aspx पर देखा जा सकता है। इसी पोर्टल पर शिक्षक और संस्था प्रमुख अपनी शाला के विद्यार्थियों के परिणाम भी देख सकते हैं।
Tags
madhya pradesh