Jabalpur News: अगले तीन दिन जबलपुर सहित संभाग के जिलाें में हल्की वर्षा की संभावना, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार, शहर में अनेक स्थानों पर तेज हवा, वज्रपात और झंझावत के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई जा रही है। इस समय चार से अधिक मौसम प्रणालियां, जैसे पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ लाइन, और चक्रवातीय परिसंचरण, मजबूती से सक्रिय हो गई हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून अब पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है।

गुरुवार की शाम हुई झमाझम वर्षा के बाद शुक्रवार की सुबह मौसम साफ रहा। दिन में धूप निकलने से वातावरण में गर्माहट और उमस बढ़ गई, जिससे लोग पसीने से तरबतर हो गए। दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली और बादल छा गए। 

करीब चार बजे आसमान में ऐसे बादल छाए कि जोरदार वर्षा की उम्मीद थी। हालांकि, बादल हल्की बूंदाबांदी कर आगे बढ़ गए। शाम चार बजे से शुरू हुआ छिटपुट बूंदाबांदी का दौर रात तक जारी रहा। देर रात कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ीं, जिससे हवा में नमी बढ़ गई और लोगों को थोड़ी राहत मिली।

गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री से घटकर 34.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से बढ़कर 25.0 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 34 डिग्री पर होने के बावजूद, चटख धूप और दक्षिण-पश्चिमी हवा के चलते उमस बनी रही, जिससे लोग गर्मी से परेशान नजर आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post