MP News: जहरीली सब्जी खाने से मां-बेटी की मौत, पिता-बेटे नागपुर रेफर

दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के ग्राम घुड़नखापा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जहरीली सब्जी खाने से मौत हो गई। सूर्यभान धुर्वे (45) अपने परिवार के साथ खेत में कपास की बोवनी करने गए थे। लौटते समय उनकी पत्नी नोकिता (40) ने खेत की मेड़ पर लगे हरे साग की पत्तियाँ तोड़ लीं और रात के खाने में इसी साग की सब्जी बनाई।

रात को भोजन करने के बाद बेटी योगिता को पेट दर्द और उल्टी शुरू हो गई। इसी तरह की तकलीफ नोकिता को भी होने लगी। रातभर दोनों की हालत बिगड़ती रही और अंततः नोकिता की मृत्यु हो गई।

रात को किसी तरह गुजारने के बाद, सुबह होते-होते सूर्यभान और उनके दोनों बेटों की भी तबीयत खराब हो गई। सूर्यभान ने तुरंत अपने रिश्तेदार जयभान को घटना की सूचना दी, जो उन्हें अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने योगिता को मृत घोषित कर दिया और नोकिता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नागपुर रेफर किया, लेकिन नागपुर पहुँचते ही उसने भी दम तोड़ दिया।

सूर्यभान और उनके बेटों अविनाश (13) और आशीष (11) का इलाज पांढुर्णा सिविल अस्पताल में हुआ, लेकिन उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें भी नागपुर रेफर कर दिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post