Jabalpur News: तेज रफ्तार हाइवा ने दंपति को कुचला, महिला की मौत, पति और दो बच्चियां घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शुक्रवार की शाम भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंधुआ मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपति और उनके बच्चों को कुचल दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई जबकि पति और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गए।

उजरोड गांव के रहने वाले रामलाल अपनी पत्नी रेवती बाई और दो बच्चियों को लेकर बहदन गांव में एक सुहागले के कार्यक्रम में गए थे। वापस आते समय, अंधुआ मोड़ के पास उनकी बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण रामलाल और उनकी दोनों बच्चियां सड़क किनारे जा गिरे जबकि रेवती बाई हाइवा के चके के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और घायल रामलाल और उनकी दोनों बच्चियों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाइवा चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस तलाश कर रही है।

स्थानीय ग्रामीण शुभम ने बताया कि रेवती बाई अपनी छोटी बहन के घर बहदन गांव आई हुई थीं और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। घटना में घायल बच्चियों की उम्र 5 और 3 साल है। रामलाल भी गंभीर रूप से घायल हैं और सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।

रामलाल, जो कि मजदूरी करते हैं, ने अपनी पत्नी के कहने पर शुक्रवार को काम पर नहीं गए थे ताकि वह सुहागले के कार्यक्रम में शामिल हो सकें। दोपहर 12 बजे के करीब वे बाइक पर उजरोड गांव से बहदन गांव के लिए निकले थे। शाम को लौटते समय अंधुआ मोड़ के पास यह हादसा हो गया।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हाइवा चालक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post