दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। मूंदी क्षेत्र में बुआई के दौरान एक युवक की अचानक मौत हो गई है। हादसा चिचली रोड के पास स्थित एक खेत में हुआ, जहां ट्रैक्टर के पहिये में फंसे युवक तोसिफ खत्री (22) की जान जाने से बचाई नहीं जा सकी। उन्हें मूंदी अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन उनके अस्पताल पहुंचते ही उनका दम तोड़ दिया। तोसिफ अविवाहित थे और उनके पिता निसार खत्री खंडवा में एक अनाज व्यापारी हैं।
Tags
madhya pradesh