दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर 1 जुलाई होने जा रहे कलेक्ट्रेट घेराव को लेकर आज जबलपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई, इस बैठक में तय हुआ कि 1 जुलाई को सुबह 12 बजे, गांधी जी की प्रतिमा से शुरू होकर हजारों के संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट की ओर कूच करेंगे।
बैठक में विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में छात्रों के भविष्य को खतरे में डालने वाले घोटाले का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां परीक्षाओं में अधिकांश छात्रों को न्याय नहीं मिल रहा है और सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है।
ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर नीलेश जैन ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और बताया कि नीट परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं, जिससे छात्रों के भविष्य को खतरा है।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने घोटाले के खिलाफ इस घेराव को संभालने की बात कही और यह भी जताया कि इसका उद्देश्य सिर्फ सरकार को जगाने के लिए नहीं है, बल्कि चिकित्सा मंत्री के इस्तीफे की मांग भी है।
बैठक में लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव, सन्मति सैनी, गुड्डू नबी, अतुल नरेश बाजपेई, अयोध्या तिवारी, संतोष पंडा, प्रमोद पटेल, राकेश पांडे, ताहिर अली, अमरचंद बावरिया, चमन पासी, रितेश बंटी गुप्ता, झल्लेलाल जैन, मदन लरिया, शिव कुमार चौबे, प्रवेन्द्र चौहान, विजय रजक, रिजवान अली कोटी, अमोल चौरसिया, अभिषेक यादव, रामदास यादव, विष्णु विनोदिया, सचिन वाजपेई, श्रीकांत विश्वकर्मा, प्रहलाद पटेल, प्रभा सिंह, राखी रज्जू सराफ, कहकसा अंजूम, सत्यम बाबा, प्रशांत जैन, असलम खान, गोपाल भाई, संदीप जैनआदि उपस्थित रहे।