दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर अश्लील हरकतों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने यात्रियों और जिम्मेदार एजेंसियों को झकझोर कर रख दिया है। सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम हुए इस शर्मनाक कृत्य को देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने शर्म से अपना सिर झुका लिया और वहां से निकल जाना ही बेहतर समझा।
घटना का सबसे शर्मनाक पहलू यह है कि यह सब कुछ जीआरपी थाना और आरपीएफ पोस्ट से कुछ ही दूरी पर हुआ, जहां सुरक्षा के तमाम दावे किए जाते हैं। प्लेटफार्म पर लगे 52 सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद, इस तरह की हरकत का सामने आना रेलवे प्रशासन और पुलिस दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है।
लोगों का कहना है कि यह वीडियो रेलवे की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है। जहां एक तरफ यात्रियों की सुरक्षा का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं सुरक्षा तंत्र की नाकामी को उजागर करती हैं।
सवाल यह भी उठता है कि जब स्टेशन पर हर गतिविधि पर नजर रखने की बात कही जाती है, तो फिर यह "अश्लीलता का नंगा नाच" कैमरों और सुरक्षा टीमों की नजरों से कैसे बच गया? यह जांच का विषय है कि क्या वाकई सुरक्षा व्यवस्था मौजूद है या सिर्फ कागजों पर ही बनी हुई है।