Jabalpur News: जमीनी विवाद बना जानलेवा, डंडे से पीटकर हत्या करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कुण्डम के ग्राम देवरी खुर्द में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

ग्राम देवरी खुर्द निवासी 51 वर्षीय बिसरती बाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति पंचमलाल बरकड़े (उम्र 57) रोजाना की तरह 1 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे खेत पर गए थे। रात 9 बजे जब वे घर लौटे, तो उन्होंने बताया कि रास्ते में राजा इमलई हाई स्कूल के पास राम कुशवाहा से जमीन को लेकर विवाद हुआ, जिस पर राम ने उन्हें डंडे से मारा। पंचमलाल के अनुसार उन्हें बाएं हाथ, पसली, पैर और पूरे शरीर में दर्द हो रहा था। दर्द के कारण वे बिना खाना खाए ही सो गए।

अगली सुबह जब उनकी पत्नी ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो उनका शरीर अकड़ा हुआ मिला। बेटे सोनू को बुलाकर देखा तो पता चला कि पंचमलाल की मृत्यु हो चुकी है।

हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी राम कुशवाहा (उम्र 47 वर्ष, निवासी राजा इमलई) के विरुद्ध धारा 296, 103(1) BNS एवं 3(2)(vA) SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने दिखाई तत्परता, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा एवं डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुण्डम सतीष अंधवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी राम कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त डंडा भी जब्त कर लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post