Jabalpur News:: सेव से भरा ट्रक पलटा, घायल ड्राइवर को नजरअंदाज कर सेव लूटने में जुट गई भीड़, पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शनिवार रात भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के मीरगंज के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बेंगलुरु से रायपुर होते हुए चंडीगढ़ जा रहा सेव फल से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चालक ने एक गाय को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।

ट्रक के पलटते ही तेज आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। लेकिन इंसानियत उस समय शर्मसार हो गई जब घायल ड्राइवर और कंडक्टर को मदद पहुंचाने की बजाय लोग ट्रक में भरी सेव की पेटियां लूटने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरैया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया। पुलिस ने सड़क पर बिखरी सेव की पेटियों को भी हटवाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

चालक अरुण चौरसिया ने बताया कि ट्रक में 900 से ज्यादा सेव की पेटियां लदी थीं। हादसे के बाद इनमें से अधिकतर पेटियां सड़क पर बिखर गईं और भीड़ ने मौके का फायदा उठाकर पेटियां उठा लीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post