दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर गोरखपुर अनुभाग अंतर्गत स्थित जर्जर स्कूल भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई। यह कदम संभावित हादसों से बचाव और छात्रों व शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया। एसडीएम गोरखपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आदेश के तहत शासकीय प्राथमिक शाला तिलवारा के पुराने और खतरनाक भवन को डिस्मेंटल किया गया। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग, नगर निगम और शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।