दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ मोहर्रम की व्यवस्थाओं को लेकर शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने रानीताल स्थित करबला पहुंचकर व्यवस्थाओं को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर व एसपी ने गढ़ा क्षेत्र का भ्रमण करते हुये मदन महल स्थित दरगाह पहुंचे।
जहां मुबारक अली कादरी से भेंट कर वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक चर्चा की और कहा कि व्यवस्था सुनिश्चित करने में वे सहभागी बने। मदन महल दरगाह के बाद मदार चिल्ला क्षेत्र का भी भ्रमण किया और मोहर्रम की सवारी व ताजिया के रूट के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर प्रीती यादव, अपर कलेक्टर मिशा सिंह और एडीशनल एसपी समर वर्मा, प्रदीप शेंडे, सोनाक्षी सक्सेना सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Tags
jabalpur