Jabalpur News: कमिश्‍नर ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से ज्‍वलंत विषयों पर चर्चा कर दिए आवश्‍यक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कमिश्‍नर अभय वर्मा ने आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संभाग के सभी कलेक्‍टर्स के साथ ज्‍वलंत विषयों पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल इंडस्‍ट्री कॉनक्‍लेव का आयोजन किया जा रहा है। अत: सभी कलेक्‍टर अपने- अपने जिलों में उद्योग संघो और उद्योगपतियों की बैठक कर कॉनक्‍लेव को सफल बनाने के लिये अनूकूल माहौल बनाये और ज्‍यादा से ज्‍यादा पंजीयन कर निवेश को प्रोत्‍साहित करने की दिशा में कारगर कार्य करें। 

ताकि संभाग के औद्योगिक विकास एक नई ऊंचाईयों को प्राप्‍त कर सके। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि संबंधित विभाग जैसे कृषि, उद्यानिकी आदि भी इस दिशा में आगे आकर कार्य करे। कॉनक्‍लेव को सफल बनाने के लिये उद्योगपतियों की बैठक में जो निर्णय हुआ है उसे संभागायुक्‍त कार्यालय भी भेजे। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि भगवान श्रीराम का संभाग में जहां-जहां प्रवास रहा है उसके लिये रामपथ गमन की एक विस्‍तृत कार्ययोजना भी है।अत: ऐसे चिन्‍हित स्‍थानों के संबंध में आवश्‍यक जानकारी सुन‍िश्चित करायें ताकि आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। 


बैठक में संभाग के सभी जिलो में खाद की उपलब्‍धता पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि कोई व्‍यक्ति यदि खाद में गडबड़ी या नकली खाद का क्रय-विक्रय करता है तो उस पर सख्‍ती से कार्यवाही करें। वीसी में विभागीय जांच, लोकायुक्‍त जांच, पीएम जनमन, आयुष्‍मान, आधारकार्ड, जाति प्रमाण पत्र की पेंडेंसी की समीक्षा कर कहा कि इस दिशा में सक्रियता से कार्य करें ताकि पीएम जनमन योजना का उद्देश्‍य पूरा हो सके। एसटी-एससी छात्रवृत्‍त‍ि की समीक्षा करते हुये कहा कि जिन प्राचार्यो द्वारा इस दिशा में समुचित कार्यवाही नहीं की गई है उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिये प्रतिवेदन दें। मिलावट से मुक्ति अभियान एक महत्‍वपूर्ण अभियान है। 

अत: इसमें लापरवाही बिल्‍कुल न हो। साथ ही दसवीं, बारहवीं के खराब परीक्षा परिणाम देने वाले स्‍कूलों के प्राचार्य पर आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि सरकार इतनी सुविधाऐं दे रही है फिर रिजल्‍ट खराब क्‍यों रहता है। कमिश्‍नर वर्मा ने सीएम हेल्‍पलाईन, सीवरेज प्रोजेक्‍ट व लिक्‍विट वेस्‍ट मेनेजमेंट की दिशा में प्रभावी कार्य करनें के निर्देश दिये। वहीं उन्‍होंने कहा कि अब कहीं भी गौकशी घटनाओं की पुनरावृत्‍त‍ि न हो, इस दिशा में सख्‍ती से कार्य हो। साथ ही अवैध माईनिंग पर भी कार्यवाही करें। 

उन्‍होंने एयर एम्‍बुलेंस में रजिस्‍ट्रेशन, वर्षाकाल में बाढ़ से बचाव व रोकथाम, पशु टीकाकरण आदि के संबंध में आवश्‍यक निर्देश देते हुये कहा कि नया कानून के संबंध में सभी जिलों में एक्‍सीक्‍यूटिव मजिस्‍ट्रेट के लिये एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post